शानदार लैपटॉप के लिए दुनियाभर में अपनी ख़ास पहचान रखने वाली लेनोवो कंपनी ने चीन में हाल ही में एक बड़ा धमाका किया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने एक नया इयरफोन अपने घरेलू बाजार में उतारा है. ख़ास बात यह है कि इस इयरफोन की कीमत भी काफी कम राखी है और यह एक वायरलेस ईयरफोन है.
AIRTEL : एक बार महज इतने रु दीजिए और साल भर मजा लीजिए
वायरलेस ईयरफोन ग्राहकों को काफी प्रवभावित कर रहे हैं. ख़बरें है कि लेनोवो ने चीन में वायरलैस एयरफोन का नया सेट पेश किया है. वाहन इस नए इयरफोन के नाम की बात की जाए तो कंपनी ने इसका नाम Thinkplus Pods One एयरफोन रखा है और इसकी कीमत की बात की जाए तो RMB 299 ( करीब 3,000 रुपए) इसकी कीमत रखी है.
Hello ने जारी किए 2018 के तीन ट्रेंडिंग टॉपिक्स, सुपरस्टार अक्षय-रजनीकांत की हुई खूब चर्चा
मीडिआ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ब्लूटूथ 5.0-इनअबेल्ड इयरफोन है जो कि चीन में लेनोवो मॉल पर स्पॉट किया गया है. वहीं इस संबंध में जानकारी GizmoChina से मिली है. इसकी खासियत की बात की जाए तो इसे IPX5 रेटिंग मिली है. मतलब कि इस पर धूल-मिट्टी का कोई असर नहीं होगा. इसमें कंपनी ने 100mAh की बैटरी दी है, जो कि 10 घंटे तक चलेगी. साथ ही कंपनी द्वारा जानकारी मिली है कि इसे 2 रंगों लाल और काळा में पेश किया गया है.
यूरेका फोर्ब्स ने लॉन्च किया देश में निर्मित डॉ. एरोगार्ड 660एच, जानिए क्यों है यह जरूरी ?
MI की फैन सेल में मिल रहे कई दमदार ऑफर, इन धाँसू फोन पर है भारी छूट