लेनोवो इंडिया ने मंगलवार को mix510 के दो वैरिएंट i3 एव i5 को भारतीय बाजार में उतारा, वैसे यह दोनों वैरिएंट डिटैचेबल लैपटॉप्स में गिने जाते है. इसका मतलब डिटैचेबल लैपटॉप आप जब चाहे तो आप इसे लैपटॉप की तरह उपयोग में ले और जब चाहे तो लैपटॉप को टैब की तरह उपयोग में ले.
मिक्स 510 लैपटॉप का वजन बिना कीपैड के महज 880 ग्राम है. सामान्यतयः टैबलेट का इतना वजन होता है. लैपटॉप की बैटरी बैकअप में 7.5 घंटो का बैटरी बैकअप दिया गया है. यह लैपटॉप वैकल्पिक रूप से LTI कनेक्टिविटी से लेस्स है. लेनोवो 510 में रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल दिया है.
सेल्फी कैमरा या वेब कैम्प के लिये 2 मेगापिक्सल है. लेनोवो मिक्स 510 में डिस्प्ले का साइज 12.2 इंच फुल HD के साथ गोरिल्ला गिलास प्रोटेक्शन दिया है. कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ,4g LTI, वाई-फाई एव 2USB सपोर्ट भी है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
ZTI स्मार्टफोन के वैरिएंट की कीमत !
ZTE स्मार्टफोन्स के दो वैरिएंट हुए लांच !
इस चुभती गर्मी में कैसे बचाये अपने स्मार्ट फ़ोन को
Facebook के द्वारा ऑनलाइन अकाउंट के पास वर्ड चेंज !
ऐसे होगा आपके ऑनलाइन बैंक अकाउंट का पासवर्ड चेंज !
Facebook सीईओ जुकरबर्ग ने SnapChat सीईओ के बयान पर ली चुटकी !