लेनोवो स्मार्टफोन कंपनी ने हॉल ही में अपना नया हैंडसेट वाइब सी 2 पावर लांच किया है. यह हैंडसेट इससे पहले लांच किया गए हैंडसेट वाइब सी2 का नया वैरिएंट है. इस नए हैंडसैट मे लेनोवो वाइब सी2 की तुलना में ज्यादा पावरफुल फीचर्स की पेशकश की गई है. साथ ही इसमें दमदार बेट्री भी दी गयी है. इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नही है.
लांच किये गए वाइब सी2 पावर में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले लगी है. इस हैडसैट में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735पी प्रोसैसर लगा है जिसके साथ वाइब सी2 की तुलना में दोगुना रैम (2 जीबी) मिलती है। फोन में 16 जी.बी. की इनबिल्ट स्टोरेज लगी है जिसे 32 जी.बी. तक (माइक्रोएसडी कार्ड) तक बढ़ाया जा सकता है. इसी के साथ यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है.
बात कैमरे की, हो तो इसमें एल.ई.डी. फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 एम.पी. फ्रंट कैमरा लगा है. वही वाइब सी2 पावर में 3500 एमएएच की बैटरी लगी है जबकि वाइब सी2 में महज 2750 एमएएच की बैटरी मिलती है. इसी के साथ 4जी, जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स भी दिए गए है.