Vibe K4 Note की पहली सेल होगी 19 जनवरी को, दो दिन में मिले 200,000 रजिस्ट्रेशन

Vibe K4 Note की पहली सेल होगी 19 जनवरी को, दो दिन में मिले 200,000 रजिस्ट्रेशन
Share:

5 जनवरी को Lenovo ने Vibe K4 Note लॉन्च किया था. दो दिन में ही इस स्मार्टफोन के लिए 200,000 नए रजिस्ट्रेशन किये जा चुके है. Vibe K4 Note के लिए पहली सेल 19 जनवरी को होने वाली है. Vibe K4 Note की कीमत 11,999 रुपये है. कम्पनी ने VR बंडल के लिए रजिस्ट्रेशन को बंद कर दिया है. ANTVR हैंडसेट की कीमत कम्पनी ने 1,299 रुपये बताई है.

Vibe K4 Note के फीचर इस तरह है इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन, 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट, 3GB रैम दी गई है. इसमें आपको 16GB इनबिल्ट मैमोरी मिलेगी जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ा भी सकते है.

इस हैंडसेट का वजन 158 ग्राम है. इस हैंडसेट का सबसे पतला हिस्सा 3.8 मिलीमीटर का है. इसकी बैटरी 3300mah की है. इस स्मार्टफोन में आपको डुअल-फ्रंट स्पीकर और डॉल्बी एटमस ऑडियो मिलेगा. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई फाई, 4G LTE दिया गया है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -