Lenovo ने अपना पहला ट्रिपर रियर कैमरा सेटअप स्मार्टफोन यानी कि Lenovo Z5s लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है. वहीं फोन में वाटरड्रॉप नॉच फीचर वाला डिस्प्ले दिया गया है. जबकि इस फोन की पहली सेल 24 दिसंबर को चीन में आयोजित की जाएगी. बता दें कि अभी इसे भारत में पेश नहीं किया है.
फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. वहीं फोन में एक और खास फीचर गेम टर्बो दिया गया है जो गेम खेलते समय स्मार्टफोन के परफार्मेंस को बरकरार रखने में सक्षम है. वहीं अब Lenovo Z5s की कीमत की बात की जाए तो इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,398 यूयान (लगभग 14,400 रुपये), 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,598 यूयान (लगभग 16,400 रुपये) और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,898 यूयान (लगभग 19,500 रुपये) है.
अब बात करते हैं इसके फीचर्स के बारे में.बता दें कि इसमें 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है. वहीं 6.3 इंच का डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ है. जबकि स्क्रीन का रिजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल का है. बता दें कि फोन तीन कलर ऑप्शन्स ऑरेंज, स्टारी ब्लैक और टाइटेनियम क्रिस्टल ब्लू के साथ मिलेगा. वहीं आपको बता दें कि Lenovo Z5s के कस्टम वेरिएंट को 1,998 यूयान (लगभग 20,500 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया है.
दुनिया ने आज तक नहीं देखा ऐसा फ़ोन, इस कंपनी ने लॉन्च कर मचाया तहलका
शाओमी करेगी बड़ा धमाका, देगी यूजर्स को यह ख़ास सुविधा
नए साल पर Micromax का सबसे बड़ा धमाका, एक साथ उतरे 2 धाकड़ फ़ोन
MI fan sale 2018 : इन दो वेबसाइट पर बेहद सस्ते बिक रहे MI के फ़ोन, अभी उठाएं फायदा