बागेश्वर : क्षेत्र के लोग तेंदुए के कारण खौफजदा तो है ही वहीं लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। बताया जाता है कि बीते कुछ दिनों से एक तेंदुआ बागेश्वर समेत कठायतबाड़ा, ठाकुरद्वारा और मंडलसेरा में घुम रहा है, लेकिन सूचना देने के बाद भी वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने का प्रयास नहीं किया।
ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ अभी तक कई पालतू जानवरों को निगल चुका है तो वहीं वह हम लोगों के लिये भी खतरा बना हुआ है। बताया गया है कि तेंदुआ पहले तो रात में ही क्षेत्रों में आता था लेकिन अब तो वह दो दिन पहले से दिन में ही आने लगा है, इस कारण दिन में ही लोग घर से बाहर निकलने में डरने लगे है।
ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दे दी है लेकिन अभी भी तेंदुए को पकड़ने के लिये विभाग ने कार्रवाई नहीं की है, इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति गुस्सा दिखाई दे रहा है।