शिकारियों ने अपनाया नया पैतरा, करंट लगाकर किया तेंदुए का शिकार

शिकारियों ने अपनाया नया पैतरा, करंट लगाकर किया तेंदुए का शिकार
Share:

चित्रकूट: आए दिन बढ़ रही जानवरों की शिकार और तस्करी कि ख़बरों ने चरों ओर हड़कंप मचा दिया है. चित्रकूट के गढ़चपा रेंज के जंगल में 8 शिकारियों ने बीते माह 28 फरवरी 2020 को करंट लगाकर एक तेंदुए का शिकार करा गया है. जंहा शिकारियों ने तेंदुए के शरीर के कीमती अंगों को आपस में बांटकर किसी अज्ञात स्थान में छिपा भी दिया. जंहा बीते मंगलवार यानी 3 मार्च 2020 को गाड़ाकछार गांव के एक युवक का पत्र जब वन विभाग को मिला तो हड़कंप मच उठा. वहीं युवक ने पत्र में तेंदुए का शिकार करने की पूरी घटना की जानकारी दी है. जंहा इस बात का पता चला है कि वन विभाग की टीम ने फौरन कार्रवाई करते हुए एक शिकारी को दबोच लिया, जिसने तेंदुए के शिकार की बात स्वीकार करते हुए अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं. अभी किसी पर एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है. उधर, मामला सोशल मीडिया में आने से और चर्चा में आ गया. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने भी मामले को सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक पहुंचा दिया.

मिली जानकारी के अनुसार गत माह यानी 28 फरवरी 2020 को गढ़चपा रेंज के गाड़ाकछार गांव के जंगल में कुछ युवकों ने एक तेंदुए को जंगल में करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी गई. जंहा इस बात की जानकारी गाड़ाकछार गांव के एक युवक ने जिले के अधिकारियों संग वन विभाग के अधिकारियों को पत्र के मार्फत दी. पत्र में युवक ने बताया कि 8 युवकों ने तेंदुए को करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं साथ ही तेंदुए की खाल, पंजा व शरीर के अन्य अंग निकालकर आपस में बांट लिया.

जानकारी के लिए हम बता दें कि इस बात की चर्चा जब सोशल मीडिया में हुई तो तो गढ़चपा रेंज के रेंजर रामप्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गाड़ाकद्दार गांव में जंहा बीते मंगलवार को छापा मारकर एक शिकारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक ने तेंदुए की करंट लगाकर हत्या करने की बात स्वीकारी है. उसने पूछताछ के दौरान अपने सात अन्य साथियों के नाम भी वन विभाग को बताए हैं, जिनकी तलाश को छापे मारे जा रहे हैं.

जगन सरकार को मंजूर नहीं NPR का नया फॉर्मेट, विधानसभा में लाएगी प्रस्ताव

सदन में जयराम ठाकुर का बयान, कहा- 'हिमाचल में कोरोनावायरस के तीन संदिग्ध मरीज'

क्लिनिक की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, दोपहर से देर रात तक होती थी जिस्मफरोशी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -