उज्जैन : गरीब परिवारों के बच्चों के लिए शास्त्रीनगर स्थित माधवनगर उत्कृष्ट स्कूल में लगाए निःशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर ‘सपना-अपना’ का समापन सोमवार को हुआ। समापन समारोह में शिविर में हिस्सा लेने वाले करीब 300 बच्चों को काॅपी-पेन वितरित कर उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकास खत्री के अनुसार वार्ड क्रमांक 35 की पार्षद तथा एमआईसी सदस्य नीलू रानी खत्री द्वारा आयोजित शिविर का संयोजन भाजपा जिला मंत्री अमरीश तिवारी द्वारा किया गया। 13 मई से प्रारंभ हुए शिविर में बच्चों को फुटबाल, कराटे, जम्प रोप, योगा, केरम, लांग जंप, साईकिलिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी, अंग्रेजी एवं हिंदी के शब्दों को समझाना, प्राकृतिक गतिविधियां, व्यायाम, गार्डनिंग, शब्द लेखन आदि का प्रशिक्षण दिया गया। नितीन शर्मा द्वारा बच्चों को समापन अवसर पर काॅपी पेन का वितरण किया गया। शिविर के सुव्यवस्थित संचालन में मनीष श्रीवास्तव, सुनील भदौरिया, मनीष शर्मा, राजेश अहिरवार, गजेन्द्र खत्री, शहरोज कुरैशी, प्रहलाद मगरे, देवेन्द्र यादव, अमृत यादव, अनिल शेर, अमर यादव, संजय उपाध्याय, कमल श्रीवास्तव, बाबूलाल गोमे आदि का सहयोग रहा।
ताकि बस्तियों के बच्चे भी पढ़े अनुशासन का पाठ
पार्षद नीलू रानी खत्री ने बताया कि मध्यम वर्गीय तथा उच्च वर्ग के लोग अपने बच्चों के शारीरिक तथा मानसिक विकास हेतु पैसा खर्च कर गर्मी की छुट्टियों में अच्छे शिविरों में भेजते हैं। लेकिन गरीब परिवार और निचली बस्तियों में रहने वाले बच्चें इस तरह के शिविरों और प्रशिक्षण से वंचित रह जाते हैं। वार्ड 35 में इस तरह का एक प्रयास किया गया ताकि गरीब बच्चों में छुपी प्रतिभाएं सामने आ सके और वे भी अनुशासन का पाठ पढ़ें, अच्छे खेल खेले। शिविर में भाग लेने वाले करीब 300 बच्चों को अच्छे प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिलवाया गया साथ ही प्रतिदिन शिविर समाप्ति पर दूध, बिस्किट आदि का नाश्ता भी कराया जाता था।