सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है, जो कमलेश का है. नाम सुनकर आप भी समझ गए होंगे. क्योंकि हर जगह इस लड़के का मजाक उड़ाया जा रहा है. आपको बता दें, ये वीडियो क्लिप धीरज शर्मा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म- 'नशेबाज- द डाइंग पूपल ऑफ दिल्ली' की है. इस वीडियो में बताया गया है कि कमलेश नाम का एक 13 साल का लड़का है जो कूड़ा बीनकर 100 से 150 रुपये कमा लेता है और 90 रुपये का सॉल्यूशन (जिसे कमलेश सुलोचन बोलता है) खरीदकर नशा करता है. वायरल होते इस वीडियो को देखकर उदय फाउंडेशन मदद के लिए सामने आई है
उदय फाउंडेशन ने दिल्ली के एलजी अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'हम सब इस वीडियो को देखने के बाद काफी दुखी हैं. हमें ऐसे कई ईमेल मिल रहे हैं. कृपया इस बच्चे को ढ़ूंढ़कर इसकी मदद करें.'
धीरज शर्मा की ये डॉक्यूमेंट्री पूरे 65 मिनट की है. इस डॉक्यूमेंट्री ने कई फिल्म फेस्टिवल्स में अवॉर्ड जीते हैं. डॉक्यूमेंट्री बनाने वाली टीम के एक सदस्य नीरज अग्नीहोत्री ने यूट्यूब पर 3 मिनट का वीडियो अपलोड किया था. जिसमें कमलेश की कहानी थी. वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया. नीरज द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को भी 35 लाख व्यूज मिले. उन्होंने बताया, "कमलेश का इस तरह मजाक उड़ता देख मैं बुरी तरह आहत हुआ हूं. इस वीडियो का इस तरह मजाक उड़ता देखना निराशाजनक है." अब उदय फाउंडेशन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. उन्होंने सीएम केजरीवाल से मदद मांगी है.
कुछ ही सेकण्ड्स में हुआ इधर से उधर, स्टंट देखते रह जायेंगे आप भी
गॉर्जियस लुक में नज़र आयी टीवी की 'पार्वती', ज़ायेद खान ने भी लगाए ठुमके