नई दिल्ली : केजरीवाल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मोहल्ला क्लीनिक की योजना को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बड़ी राहत दी है। एलजी ने सरकारी स्कूलों में मोहल्ला क्लीनिक खोलने को मंजूरी दे दी है। दिल्ली में करीब 300 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। बैजल ने अपनी मंजूरी तो दे दी है लेकिन साथ में यह शर्त भी रखी है कि इसके लिए पहले संबंधित एजेंसियों से सरकार को एनओसी लेनी होगी ताकि एजुकेशन एक्ट के किसी प्रावधान का उल्लंघन न हो सके।
आपको बता दे कि नवंबर में तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस प्रस्ताव की फाइल केजरीवाल सरकार को वापस लौटा दी थी। उनका विचार था कि दिल्ली के स्कूल एजुकेशन एक्ट के तहत स्कूल परिसरों का उपयोग सिर्फ शिक्षा से जुड़े उद्देश्यों के लिए ही किया जाए, लेकिन अब एलजी ने प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है।
एलजी ने मोहल्ला क्लीनिकों के लिए दक्ष चिकित्सकों की भर्ती करने को कहा है। इसके अलावा इस संबंध में यह जानकारी भी मिली है कि अब जल्द ही स्कूल परिसरों में मोहल्ला क्लीनिक खोलने का काम शुरू कर दिया जाएगा।