हवा को क्लीन कर देगा LG का ये एयर प्यूरीफायर

हवा को क्लीन कर देगा LG का ये एयर प्यूरीफायर
Share:

दुनिया की जानी मानी कंपनी LG ने एक इनोवेटिव इलेक्ट्रिक एयर प्यूरीफायर मास्क लॉन्च किया है, जिसका उपयोग आम मास्क की तरह किया जा सकेगा. इस एयरप्यूरी फायर मास्क को PuriCare वियरेबल एयर प्यूरीफायर के नाम से जाना जाएगा. मास्क साल 2020 की चौथी तिमाही तक कुछ चुनिंदा मार्केट में बिक्री के लिए मौजूद रहेगा.

आज शुरू होगी Samsung Galaxy Watch 3 की पहली सेल, जानिए कीमत

इस वियरेबल एयर प्यूरीफायर में दो H13 HEPA फिल्टर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसे असानी से रिप्लेस किया जा सकता है. LG की ओर से एयर प्यूरीफायर मास्क में उन्ही फिल्टर का उपयोग किया गया है, जिसे कंपनी साउथ कोरियाई एयर प्यूरीफायर उत्पाद में उपयोग करती रहती है. कंपनी का दावा है कि यह एयर प्यूरीफायर आसानी से फेस को कवर कर लेगा. साथ ही इन्हें लंबे वक्त तक आसानी से यूज किया जा सकेगा. LG का PuriCare फेस मास्क बैटरी से चलेगा. कंपनी की तरफ से PuriCare फेस मास्क में 820mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में इस मास्क को सिंगल चार्ज में 8 घंटे तक आराम से उपयोग किया जा सकेगा. इसके अलावा हाई-परफॉर्मेंस मोड में भी इसे दो घंटे तक उपयोग किया जा सकेगा. कंपनी इस इलेक्ट्रॉनिक प्यूरीफायर के लिए खास कैरी मामले भी देगी.

आज शुरू होगी Realme C15 की पहली सेल, मिलेंगे कई आकर्षक ऑफर्स

बता दे कि फेस मास्क एयर प्यूरीफायर में ड्यूल फैन उपलब्ध कराए गए हैं. साथ LG के पेटेंट वाला सेंसर मिलेगा. यूजर फेस मास्क को खुद ही साफ कर सकेंगे. मास्क का सेंसर यूजर की सांस लेने की गति के हिसाब से 3-स्पीड फैन्स की स्पीड सेट कर देंगे. LG के एयरप्यूरीफायर मास्क में UV-LED भी दी गई है, जिससे खतरनाक कीटाणुओ को मारा जा सकेगा. मास्क को फोन के ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकेगा.मास्क का बाहरी हिस्सा प्लास्टिक से बना है, जबकि इंटरनल भाग सिलिकॉन मैटेरियल से मिलकर बना है. इस डिवाइस का भार 120 ग्राम है.

भारत में इस दिन लॉन्च होगी Realme 7 सीरीज, जानें फीचर्स

Mi 10 की फ्लिपकार्ट पर सेल हुई शुरू, जानें दाम

भारत में लॉन्च हुआ Redmi 9, मिल रहे है आकर्षक फीचर्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -