हाल में मशहूर दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने लास वेगास में होने वाले सीईएस 2017 शो से पहले अपने स्मार्टफोन को पेश किया है. इसमे एलजी ने अपनी दमदार K सीरीज के स्मार्टफोन के साथ स्टायलस 3 फोन को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. इन सभी नए एलजी स्मार्टफोन को सीईएस 2017 इवेंट में पेश किया जाएगा. इन स्मार्टफोन की बात करे तो इसमें एलजी के3 (2017), के4(2017), के8(2017), के10 (2017) और स्टायलस 3 स्मार्टफोन को लांच किया जायेगा. इन स्मार्टफोन के द्वारा मिड-रेंज सेंगमेंट में कंपनी के पोर्टफोलियो को मजबूत करेगे.
इन स्मार्टफोन में से एलजी 'के3 (2017)' की बात करे तो इसमें 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 एमएसएम8909 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम, 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
अन्य स्पेसिफिकेशन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा व 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 2100mah की बैटरी दी गयी है. अन्य स्मार्टफोन में भी इसके समरूप ही फीचर्स दिए गए है. किन्तु इन्हें उपयोगिता के आधार पर अलग अलग कैटेगरी में लांच किया है.