हाल में मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने अपने नए स्मार्टफोन एक रूप में भारत में अपने पैनिक बटन वाले पहले LG K10 एंड्रॉयड स्मार्टफोन को लांच कर दिया है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड ने आज पैनिक बटन ‘112’ से लैस देश का पहला स्मार्टफोन K10 ‘धाकड़’ पेश किया है, जिसकी कीमत 13,999 रुपए बताई गयी है. जिसे डुअल सिम वेरिएंट में लांच करने के साथ वीओएलटीई फीचर व रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया गया है.
एलजी के K10 ‘धाकड़’ स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में 5.3 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट, 2GB रेम, ग्राफिक्स के लिए माली-टी860एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड, एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम आदि दिया गया है.
कैमरे की बात करे तो इस एलजी के10 (2017) में 13MP का रियर कैमरा व 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, पावर बैकअप के लिए इसमें 2800 एमएएच की बैटरी के साथ वीओएलटीई फीचर व रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. जिसे जल्दी ही बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया जायेगा.
सैमसंग गैलेक्सी A3 2017 इन खास फीचर्स के साथ जल्दी होने वाला है लांच
Swipe Elite 3 स्मार्टफोन हुआ लांच, जाने इसके खास फीचर्स
आज लांच होने वाला है HTC U Ultra स्मार्टफोन