हाल में लॉस वेगास में आयोजित CES 2017 में साउथ कोरिया की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने अपने नए स्मार्टफोन LG Stylo 3 को लांच कर दिया है. LG ने इसे स्टाइलस पेन के साथ लांच किया है. अभी इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में खुलासा नही किया गया है.
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.7 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ 1.5 गीगाहर्ट्ज ओक्टा-कोर प्रोसेसर कोर्टेक्स-A53 सीपीयू कोर के साथ दिया गया है. LG Stylo 3 में 3GB रैम, 16GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज, एंड्राइड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.
कैमरे की बात करे तो इसमें 13 MP का रियर कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 3,200 mAh की बैटरी दी गई है. एलजी के इस 4G LTE को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और अन्य बेसिक फीचर्स भी दिए गए है.