दिल्ली: अगर आप अपने मोबाइल में एक या दो कैमरों से संतुष्ट नहीं है तो निश्चिन्त हो जाइए क्योकि बाजार में अब पांच कैमरों वाला मोबाइल आने वाला है. अभी तक आपको स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे वाले मोबाइल मिल रहे थे लेकिन अब आपको फोन में 5 कैमरे भी मिलेंगे.
अभी कुछ दिनों पहले ही हुवावे ने पी 20 प्रो को 3 रियर कैमरे के साथ बाजार में उतारा है, वहीं अब खबरों की माने तो LG एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसमें 5 कैमरे दिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एलजी वी40 में रियर पैनल पर 3 कैमरे और फ्रंट में दो कैमरे दिए जाएंगे. इसके अलावा कैमरे के साथ फेस अनलॉक के अलावा 3डी मैपिंग भी मिलेगी.
लेकिन आपको बता दें कि यह फोन इस साल लॉन्च नहीं होने वाला है. इस शानदार फोन के साथ दिए जाने वाले तीनों रियर कैमरे में से एक कैमरा वाइड एंगल का होगा, दूसरा अल्ट्रावाइड लेंस होगा और तीसरे लेंस के बारे अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हो सकता है कि तीसरा लेंस जूम या बोकेह इफेक्ट वाला होगा. यह कब तक बाज़ार ने आएगा इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
थॉमसन ने भारत में लांच किये सस्ते LED टीवी
भारत में आया HP का नया लैपटॉप जानें फीचर्स