बचपन में माँ-बाप के कहे गए ये कुछ झूठ

बचपन में माँ-बाप के कहे गए ये कुछ झूठ
Share:

जब छोटे होते है तब हमें अच्छी बातें सिखाई जाती है, हम सच बोलने की शिक्षा दी जाती है, मगर कभी आपने सोचा है जब हम छोटे थे तब हमारे माँ-बाप ने हमसे क्या-क्या झूठ कहा होगा. इनके बारे में अगर आज हम सोचेंगे तो हमे जरूर हंसी आएगी.

जब बच्चो के दांत टूट जाते है तब माँ बाप उन्हें मनाने के लिए कहते थे कि दांत तो चूहा ले गया. हमें यह बोल कर सच बोलने की हिदायत दी जाती थी कि झूठ बोलगे तो नाक लाल हो जाएगी. अगर नहाने से मना करते थे तब मम्मी को हमे नहलाने के लिए यह झूठ बोलना पड़ता था कि नहीं नहाओगे तो पुलिस ले जाएगी. सिर में जूए होने पर मम्मी कहती थी सिर से जू साफ नहीं करवाएगी तो जू पकड़ कर कुए में ले जाएगी.

हमारी मम्मी अक्सर हमसे कहती थी कि तुझे तो कूड़ेदान से लाये है. ताकि हम चिढ़े. और वाकई हम चिढ़ते भी थे. वह कामयाब हो जाती थी. किसी फल को बीज सहित न खाले इसलिए हमको डराया जाता था कि अब तुम्हारे पेट में इस फल का पेड़ उग जाएगा. यदि रात को देर तक सोते नहीं थे तब मम्मी यह कह कर डरती थी सो जाओ वरना शेर आ जाएगा व भूत आ जाएगा.

ये भी पढ़े 

ब्रेकअप के बाद इंसान में आते है ये बदलाव

पैसा रिश्तों के लिए जरूरी होता है, बता रहा है ये सर्वे

सेलिब्रिटी से सीखे प्यार के अंदाज

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -