आपने किन्नरो को तो देखा ही होगा कभी बस में तो कभी ट्रेनों में तो कभी अपनी ही गली में। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की उनकी दुनिया कैसी है वो कैसी ज़िन्दगी जीते है। आज हम कुछ फोटोग्राफ्स के माध्यम से आपको उनकी जिंदगी के पलो को दिखाने जा रहे है, जो एक फोटोग्राफर ने क्लिक की है। ये तस्वीरे मीरपुर की है जो बांग्लादेश में है। यहां पर सबसे ज्यादा किन्नर पाए जाते है।
फोटोग्राफर रफेल पैट्रेला एक दिन मीरपुर की सड़को से गुजर रहे थे तब एक महिला उन्हें मिली जो उन्हें अपने साथियो से मिलवाने ले गई जो किन्नर थे उनसे मिलकर उन्होंने उनकी कई तस्वीरे ली जो आज हम आपको दिखाने जा रहे है। फोटोग्राफर रफेल पैट्रेला ने वहाँ पर 20 दिन बिताए जिसमे उन्होंने किन्नरो की ज़िन्दगी को बड़े ही गौर से देखा भी और अपने कैमरे में कैद भी किया। उनके हर एक पल को उन्होंने अपने कैमरे में कैद किया है। आइए देखते है।
किन्नर कौन है ? किन्नरों के कुछ अनसुलझे रोचक तथ्य