फैशन की दुनिया में अपडेट होते रहने चाहिए. इसके लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है ताकि दुनिया से पीछे ना रह जाए. लेकिन फैशन की बात करें तो ट्रेंड्स को अपनाना सही है लेकिन गलतियां करना सही नहीं है. जी हाँ, फैशन का ज़माना है और जमाने के साथ चलना है तो फैशन के नए तौर तरीकों भी लोग अपनाते हैं. फैशन के नए ट्रेंड्स को अपनाना अच्छी बात है लेकिन इसमें भी बहुत सी बातों का ख़याल रखना. आज कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको फैशन के साथ ध्यान में रखना है.
* जब भी खरीदारी करने जाएं हमेशा कपडे खरीदते वक्त अपने दिमाग में क्वांटिटी की जगह क्वालिटी पर ज़ोर दें. कुछ अच्छे प्रोडक्ट्स बहुत सारे दूसरे प्रोडक्ट्स के मुकाबले बेहतर होते हैं.
* सिंपल रहना आमतौर पर सबसे अच्छा तरीका है यह मेकअप और वार्डरोब दोनों पर लागु होता है है. जब संदेह हो तो एक्सेसरीज को न्यूनतम रखें और टाइमलेस क्लासिक फैशन शैलियों का उपयोग करें.
* चेहरे की सबसे अच्छी विशेषताओं को उजागर करने के लिए ही मेकअप का उपयोग करना चाहिए. जैसे चीकबोन, होंठ, या आंखें. आपको नवीनतम फैशन ट्रेंड्स पर अपनी नजर रखनी चाहिए.
* उन ट्रेंड्स को ही अपनाना चाहिए जो आपके बॉडी टाइप और व्यक्तित्व से मेल खाते हैं.
जैकेट ब्लाउज के साथ लड़कियां सिंपल साड़ी को भी बना रही स्टाइलिश
माथे की बिंदी आपकी खूबसूरती तो बढ़ाती ही है, साथ ही इन बातों का रखें ध्यान