सऊदी के राजकुमार प्रिंस अलवलीद ने दो शादियां की हैं. अलवालीद की पहली पत्नी सउद के किंग की बेटी दालल बिंट सउद से 1976 में हुई थीं जिससे उनके दो बच्चे हैं प्रिंस खालेद है और बेटी का नाम प्रिंसेस रीम है. अलवालीद ने पहली शादी से तलाक लेकर 2006 में राजकुमारी अमीरा से दूसरी शादी की, दोनों के फिलहाल कोई बच्चे नहीं है.
अरब के प्रिंस का नाम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल है. अलवालिद दुनिया के 25वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं इसी कारण उन्हें सऊदी का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है. उन्होंने 1979 में मेनलो यूनिवर्सिटी से ऑनर्स के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की.
सऊदी के राजकुमार के महल इतना बड़ा है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. अलवालीद के रेत के रंग के महल में 317 कमरे हैं और 4 रसोई है, जिनमें अरबी, कॉन्टिनेंटल और एशियन व्यंजन बनाए जाते हैं. पांचवीं रसोई में केवल मिठाई बनती है. महल में इतने रसोइये हैं कि केवल एक घंटे के नोटिस के अंदर वे सब 2 हजार लोगों के लिए खाना बना सकते हैं. महल में मनोरंजन की भी खासी व्यवस्था है की महल के अंदर 250 हाइटेक टेलीविजन लगे हुए हैं.
क्यों डाली इस सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपनी नग्न तस्वीरें
इस शख्स का ऐसा टैलेंट देखकर आपकी आँखें खुली रहे जाएँगी
Video : ये 10 परेशानी, जिन्हे झेलना पड़ती है चश्मा लगाने वालों को