इंदौर। प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का क्रम जारी है जिसके तहत मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया था। बीते दिन इंदौर में दिन भर तेज गर्मी के बाद शाम होते होते अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने लगी साथ ही तेज बारिश भी हुई। अचानक मौसम बदलने से ठंडक घुल गई।
शहर के पश्चिम क्षेत्र हवा बंगला के विदुर नगर में आकाशीय बिजली भी गिरी, यह बिजली एक नारियल के पेड़ पर जा गिरी जिससे पेड़ जल गया। हालांकि इससे किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की खबर नहीं है। अचानक मौसम परिवर्तन होने और बिजली गिरने से क्षेत्र वासियों में घभराहट देखि गई, लोगो ने बिजली गिरने के बाद का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
Indore : पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली, वीडियो हुआ वायरल#MadhyaPradesh #madhyapradeshsindore #Thunder #Strom #VIDEO #VideoViral pic.twitter.com/KmtGwXubFL
— News Track (@newstracklive) April 13, 2023
लोगो को अब शहर में गर्मी का एहसास होने लगा है, जिसके चलते अब ऐसी और कूलर भी चलने लगे है। शहर के मध्य समेत पश्चिम क्षेत्र में शाम के समय तेज बारिश हुई, कुछ देर की बारिश से सड़के गीली हो गई और लोगो को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर पर चक्रवाती घेरा बना हुआ है जिसके चलते बारिश हो रही है।
बजरंगबली का भजन सुनते ही नाचने लगा बंदर, वायरल हुआ VIDEO
MP सरकार ने 22400 शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र
अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करने वालो पर हुई कार्यवाही, विद्युत टीम पर ग्रामीणों का हमला