अर्जेटीना में फुलबॉल की दुनिया में सबसे चर्चित नाम है लियोनल मेसी जिन्होंने अपने शानदार पदर्शन से कई ख़िताब अपनी टीम के नाम किये है. बार्सिलोना के लिए खेलने वाले फुटबॉलर लियोनल मेसी अपने करियर का 600 वा मैच खेलने वाले है. फुटबॉल में 600 मैच खेलने वाले वह दुनिया के तीसरे खिलाड़ी होंगे.
उल्लेखनीय है कि अर्जेटीना के शानदार फुटबाल खिलाड़ी लियोनल मेसी आज अपने करियर क 600वा मैच खेलने वाले है. अभी तक बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मेसी ने क्लब के लिए 523 गोल किये है. मेसी ने सेविल के खिलाफ 21 लीग मैचों में 23 गोल मारे हैं. मेसी के पहले अब तक जावी हर्नांडेज ने 767 और आंद्रेस इनिएस्ता ने 642 ने बार्सिलोना मैच खेले हैं. अब तीसरे नंबर पर मेसी होंगे, मेसी ने 16 अक्टूबर 2004 को बार्सिलोना के लिए पहला मैच खेला था.
बता दे कि आज का यह मैच सेविल के खिलाफ कैंप नोउ स्टेडियम में खेला जायेगा. जिसमे मेसी अपना 600वा मैच खेलने के लिए उतरेंगे. सेविया 19 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. बार्सिलोना स्पेनिश लीग में 28 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर है.
अपने आखरी मैच में नेहरा का ये कमाल देख टीम इंडिया भी हंस पड़ी