विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर में से एक अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी इंटरनेशनल करियर में 100वीं जीत अपने नाम कर लिए है। उनकी टीम ने मंगलवार (27 सितंबर) को जमैका के विरुद्ध 3-0 से जीत को अपने नाम कर लिया है। अर्जेंटीना की यह लगातार 35वीं जीत कही जा रही है। वह निरंतर सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में अब इटली (37) के पास पहुंच गया है। अर्जेंटीना कतर में नवंबर में शुरू होने वाले FIFA वर्ल्ड कप में मजबूत दावेदार के रूप में उतरने वाला है।
मेसी ने इस मैच में दो गोल भी दाग दिए है। 164 इंटरनेशनल मैचों में उनके अब 90 गोल हो चुके है। वह सबसे अधिक गोल करने वाले फुटबॉलर्स की सूची में तीसरे स्थान पर आ चुके है। उन्होंने मलेशिया को मुख्तार दहारी (89) को पीछे छोड़ दिया है। मेसी से आगे अब सिर्फ ईरान के पूर्व खिलाड़ी अली डेई (109) और पुर्तगाल के मौजूदा कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो (117) हैं।
मेसी के शानदार फॉर्म का अंदाजा इसी से लगाया जा चुका है कि उन्होंने अर्जेंटीना के लिए बीते तीन मैचों में 9 गोल दागे हैं। वह वर्ल्ड कप के लिए जमकर तैयारी करने में लगे हुए है। वह मैच में 56वें मिनट में उतरे। उन्होंने स्टार स्ट्राइकर लोटारो मार्टिनेज में स्थान बना लिया है। तब उनकी टीम 1-0 से आगे थी। मेसी ने मैच समाप्त होने से चार मिनट (86वें मिनट) पहले टीम के लिए दूसरा गोल किया। इसके बाद 90वें मिनट में उन्होंने दूसरा गोल कर टीम को 3-0 से जीत को अपने नाम कर लिया है।
LIONEL MESSI FREE KICK GOAL FOR ARGENTINA!pic.twitter.com/TMVRCwJSJ3
— Roy Nemer (@RoyNemer) September 28, 2022
Messi almost gets tackled by security while signing a fans back pic.twitter.com/HEX8W8UB5T
— ym (@KieranCFC88) September 28, 2022
जमैका के विरुद्ध मैच में कुछ रोमांचक पल भी देखने के लिए मिले है। मेसी का क्रेज इतना था कि 30 मिनट के अंदर तीन बार मुकाबले को कुछ देर के लिए रोकना पड़ गया। एक समर्थक उनसे मिलने पहुंचा, लेकिन कुछ मेसी से दूर पहले ही मैदान पर गिर गया। उसे सुरक्षाकर्मी उठाकर ले जाना चाह रहे थे। इसी दौरान, मेसी वहां पहुंचे और उससे हाथ मिलाय। मेसी ने जब 86वें मिनट में पहला गोल किया तो दूसरा समर्थक वहां पहुंच गया। उन्होंने उसके पीठ पर ऑटोग्राफ दिया।
Ind Vs Sa: भारत-अफ्रीका के बीच पहला T20 मैच आज, जानिए कहां-कैसे देख पाएंगे मैच
पाकिस्तानी टीम को लगा झटका, चेस्ट में इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती हुआ ये स्टार प्लेयर
Video: मोहम्मद रिज़वान ने पैर से उठाया पाकिस्तानी झंडा, आगबबूला हुए PAK फैंस