आप सभी को बता दें कि बीते दिन यानी 17 जनवरी को 25वें एसओएल लायंस गोल्ड अवॉर्ड्स में फिल्मों और टेलीविजन, खेल, एटरटेंनमेंट के साथ-साथ बाकी क्षेत्रों में खास योगदान देने वाले को मान्यता और सम्मान दिया गया था. इस अवार्ड फंक्शन को मुंबई में ऑर्गनाइज किया गया था और टेलीविज़न और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई जाने माने चेहरे इसमें शामिल होने पहुंचे थे. इस फंक्शन मे जान्हवी कपूर, नीना गुप्ता और विक्की कौशल बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ऐसे स्टार रहे जिन्होंने फंक्शन में अपना दमदार लुक दिखाया.
वहीं टीवी इंडस्ट्री से मौनी रॉय, जेनिफर विंगेट, दीपिका कक्क्ड़, श्रीसंत और अन्य लोग रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते हुए नजर आएं. इस अवॉर्ड फंक्शन में हर्षद चोपड़ा से लेकर सुरभि चंदना को अवॉर्ड दिए गए और सभी को उनके अभिनय के लिए पुरस्कार मिले. वहीं हर्षद चोपड़ा को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया और इसी के साथ ही जेनिफर विंगेट को बेस्ट एक्ट्रेस इन क्रिटिक्स मिला. वहीं इश्कबाज की सुरभि चंदना को बेस्ट एक्ट्रेस इन जूरी का अवॉर्ड दिया गया और बिग बॉस के सेकेंड रनर अप श्रीसंत को बेस्ट टीवी पर्सनैलिटी अवॉर्ड दिया गया है. इसी के साथ ही श्रीसंत की मुंहबोली बहन और बिग बॉस विनर दीपिका ककर को बेस्ट रियलिटी आइकॉन का अवॉर्ड दिया गया जो उन्हें खूब पसंद आया.
आइए अब देखते हैं पूरी अवॉर्ड की विनर्स की लिस्ट…
हर्षद चोपड़ा- बेस्ट एक्टर ( पॉपुलर)
सुरभि चंदना – बेस्ट एक्ट्रेस (जूरी)
मोहित मलिक- बेस्ट एक्टर (जूरी)
जेनिफर विंगेट- बेस्ट एक्ट्रेस पॉपुलर/क्रिटिक्स
साकिब सलीम- बेस्ट डेब्यू वेब सीरीज
मौनी रॉय – मोस्ट स्टाइलिश टीवी पर्सनालिटी
दीपिका ककर ( बिग बॉस ) – बेस्ट रियलिटी आइकॉन फीमेल
श्रीसंत– बेस्ट रियलिटी आइकॉन मेल
शरद मल्होत्रा – वेरस्टाइले आइकॉन ऑफ टीवी
आकृति शर्मा – बेस्ट चाइल्ड एक्टर
हीरा कारोबारी मर्डर केस में नाम के बाद इस बात से बहुत दुखी हैं गोपी बहु
'नजर' के एक एपिसोड का इतना चार्ज लेती हैं मोनालिसा, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश