ग्लैमरस फिगर होने के बाद भी अकेली रह गई यह ऐक्ट्रेस

ग्लैमरस फिगर होने के बाद भी अकेली रह गई यह ऐक्ट्रेस
Share:

अदाकारा से लेखिका बन चुकी लीजा रे रविवार को दिल्ली पहुंच कर उन्होंने अपनी एक तस्वीर  इंस्टाग्राम पर साँझा की। लीजा यहां एक इवेंट में शामिल होने आयी थी। लीजा ने अपनी कैंसर की लड़ाई और जिंदगी में अकेलेपन को लेकर पूरी बात बताई|

 

लीजा ने कहा- 'मेरे डॉक्टर डर गए कि मुझे कई माइलोमा है। उस वक्त मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। यहां तक कि जब उन्होंने कहा कि यह लाइलाज और घातक है। मैं उस वक्त यह सोच रही थी कि मेरा शरीर मुझे कई महीनों से संकेत देने की कोशिश कर रहा है और मैं उसे अनदेखा कर रही थी। मुझे पता था कि कुछ गलत था लेकिन मुझे कुछ भी करने की हिम्मत नहीं थी, क्योंकि हम इग्नोर करने के आदी हो जाते हैं।'

लीजा ने बताया कि 'हमारे प्रोफेशन में अगर हम बीमार हैं तो हम घर नहीं जा सकते। आप दवा लीजिए और वापस काम पर आइए। जब हम कुछ करना चाहते हैं तो हम क्या करते हैं? हम व्यस्त रहते हैं। मैंने वही किया। आखिर में मैं रुकी और अपने शरीर को सुना, उसे बेहतर किया और बदलाव हुआ। एक अजीब तरीके से, मुझे एहसास हुआ कि यह एक समय था। मुझे पता था कि मैं मरने वाली नहीं हूं लेकिन मुझे यह भी पता था कि यह आसान नहीं होगा। 'लीजा ने हमे बताया कि 'मेरे पास एक ग्लैमरस फिगर था, एक सेक्स सिंबल थी लेकिन जब मैं शोहरत की ऊंचाईयों पर थी तब मुझे अकेलेपन का एहसास होता था। मुझे खुद से नफरत थी। इन अनुभवों ने मुझे जिंदगी को खोजने वाला बना दिया। समाज आपको बताता है कि खुश रहने के लिए शोहरत, पैसा, प्रतिष्ठा चाहिए। मेरे पास वो सब कुछ था। इसके बावजूद मैं खुश नहीं थी।'

वर्ष 2009 में लीजा रे मल्टीपल माइलोमा नाम के कैंसर से गुजर चुकीं हैं। यह एक रेयर कैंसर है। 2010 में स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाकर उन्होंने यह जंग जीती। जानकारी के लिए बता दें की लीजा को दीपा मेहता की फिल्म 'वॉटर' के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वो फिल्म 'कसूर', 'वीरप्पन' और 'दोबारा' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। साथ ही वो टीवी शो 'एंडगेम' और वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' में भी काम किया है|

VIDEO: जारी हुआ 'पति पत्नी और वो' का धमाकेदार ट्रेलर, हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

मलाइका ने बेटे संग शेयर की अश्लील तस्वीर, ट्रोलर्स ने लगाई क्लास

सामने आया बॉलीवुड के 'बाबा' का वॉरियर लुक, रिलीज़ हुआ 'पानीपत' का दूसरा पोस्टर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -