अहमदबाद: अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस में विशेष अदालत ने दोषियों को सजा सुना दी है। अदालत ने 49 में से 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है, जबकि 11 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक साथ इतने सारे दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है। लगभग 13 वर्षों से ज्यादा दिनों तक चली सुनवाई के बाद पिछले सप्ताह 8 फरवरी को अदालत ने 49 लोगों को दोषी करार दिया था, वहीं 28 लोगों को बरी कर दिया था।
किन लोगों को सुनाई गई फांसी की सजा :-
1. जहीद कुतबुद्दीन शेख (प्रतिबंधित संगठन SIMI के लिए फंड इकठ्ठा किया. इन पैसों से ही धमाके किए गए)
2. इकबाल कसम शेख (ठक्करनगर में साइकिल बम रखा, AMTS की बस नं.150 में धमाका किया)
3. सफदर उर्फ हुसेनभाई उर्फ इकबाल जहरुल हुसेन नागोरी (सिमी के लिए फंड जुटाया. पैसों से ब्लास्ट किया गया)
4. मुफ्ती अबूबशर उर्फ अब्दुल रशीद उर्फ अब्दुल्ला अबुबकर शेख (ब्लास्ट के लिए बैठकें कर योजना बनाई, जिहादी भाषण देकर मुसलमानों को भड़काया)
5. मोहम्मद इस्माइल उर्फ अब्दुल राजिक उर्फ मुसाफ उर्फ फुरकान महमद इसाक मंसूरी (मणिनगर के LG हॉस्पिटल में बम का सामन और गैस भरी बोतल से भरी कार मौके पर रखी)
6. अफजल उर्फ अफसर मुतल्लिब उस्मानी (सिविल अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड के पास विस्फोटक से भरी हुई कार रख कर धमाका करवाया)
7. कयामुद्दीन उर्फ रिजवान उर्फ अशफाक सरफुद्दीन कापडिया (फर्जी पहचान पत्र से मोबाइल सिम कार्ड ख़रीदे और आतंकियों को मुहैया कराए)
8. सरफुद्दीन उर्फ़ सरफु सन ऑफ़ ई.टी. सैनुद्दीन उर्फ़ अब्दुल सत्तर उर्फ़ अब्दुल सलाम उर्फ़ सलीम (टाइमर बम बनाने के लिए टाइमर चिप बनाई, धमाका करवाया)
9. सैफुर रहेमान उर्फ़ सैफू उर्फ़ सैफ अब्दुल रहेमान (अलग-अलग क्षेत्रों की रेकी की, बम वाली साइकिल लेकर नारोल सर्कल इलाके में रखी और धमाका करवाया)
इन आतंकियों ने भी ब्लास्ट करवाने में दिया साथ
1. इमरान इब्राहीम शेख
2. समसुद्दीन शाहबुद्दीन शेख
3. गयासुद्दीन अब्दुल हलिम अंसारी
4. मोहम्मद आरिफ मोहम्मद इकबाल कागजी
5. मोहम्मद उस्मान महम्मद अनीस अगरबत्तीवाला
6. युनुस मोहम्मद मंसूरी
7. कमरुद्दीन चाँद मोहम्मद नागोरी
8.आमिल परवाज काजी सैफुद्दीन शेख
9. सबली उर्फ साबित अब्दुल करीम मुस्लिम
10. हाफिज हुसेन उर्फ अदनान ताजुद्दीन मुल्ला
11. मोहम्मद साजिद उर्फ सलीम उर्फ सज्जाद उर्फ साद गुलाम ख्वाजा मंसूरी
12. अब्बास उम्र समेजा
13. जावेद अहमद सगीर अहमद शेख
14. महम्मद आरिफ उर्फ आरिफ बदर उर्फ लदन सन ऑफ बदरुद्दीन उर्फ जुम्मन शेख
15. आसिफ उर्फ हसन बशीरुद्दीन शेख
16. मोहम्मद सेफ उर्फ़ राहुल सागाद एहमद उर्फ़ मिस्टर शेख
17. जीशान एहमद उर्फ़ राहुल साबाद एहमद उर्फे मिस्टर शेख
18. जियाउर रहेमान उर्फ़ मोंटू उर्फ़ जिया अब्दुल रहमानी तेली
19. महम्मद शकील यामिनखान लुहार
20. मोहम्मद अकबर उर्फ़ सईद उर्फ़ याकूब उर्फ़ विनोद इस्माइल चौधरी
21. फ़ज़ले रहेमान उर्फ़ रफीक उर्फ़ सलाउद्दीन मुसद्दिकखान दुर्रानी
22. एहमद बावा उर्फ़ अबू अबूबकर बरेलवी
23. सादुली उर्फ़ हारिज़ अब्दुल करीम मुस्लिम
24. मोहम्मद तनवीर उर्फ़ तल्हा मोहम्मद अख्तर पठाण
25. आमीन उर्फ़ राजा अय्यूब शेख
26. महम्मद मुबीन उर्फ़ इरफ़ान अब्दुल शाहरुख़ खान
27. मोहम्मद रफ़ीक़ उर्फ़ जावीद उर्फ़ आलमजेब आफरीदी
28. तौसीफ खान उर्फ़ आतिक एहमदखान पठान
29. मोहम्मद आरिफ नसीम अहमद मिर्ज़ा
बता दें कि अहमदाबाद में सीरियल ब्लास्ट इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों ने 2002 में गोधरा कांड के बाद भड़के दंगों का बदला लेने के लिए किए थे। बता दें कि गुजरात दंगों से पहले मुस्लिम कट्टरपंथियों ने कारसेवकों से भरी एक ट्रेन में आग लगा दी थी, जिसमे 90 लोग जलकर मर गए थे।
70 मिनट में 21 बम ब्लास्ट और बिछ गईं 56 बेकसूर लोगों की लाशें, तस्वीरों में देखें तबाही के मंजर
इंडियन मुजाहिदीन के 38 आतंकियों को होगी फांसी, अहमदाबाद धमाकों में मरे थे 56 बेकसूर
'खालिस्तान के पहले PM बनना चाहते थे केजरीवाल...', चन्नी ने पीएम मोदी से की निष्पक्ष जांच की मांग