आज सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर में हम आपके लिए लाए है, भारतीय इतिहास से संबंधित बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी. आज हम आपको यहां भारत के राष्ट्रपतियों की जानकारी देंगे. अधिकतर लोगों या खासकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों या छात्रों को इस प्रकार की जानकारी की तलाश रहती हैं. इस प्रकार के प्रश्न हर प्रतियोगी परीक्षा में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. आज इस लेख में आप भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद से लेकर भारत के 16वें राष्ट्रपति यानि कि मौजूदा समय के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बारे में जानेंगे. भारत में अब तक 13 राष्ट्रपतियों के अलावा 3 कार्यवाहक राष्ट्रपति हो चुके हैं. हमारे देश में राष्ट्रपति को महामहिम भी कहा जाता है. साथ ही राष्ट्रपति को देश के प्रथम व्यक्ति की भी संज्ञा दी गई हैं. आइये जानते हैं भारत के आजादी से लेकर पहले और अब तक के 16वें राष्ट्रपति के बारे में...
भारत के राष्ट्रपतियों की सूची...(भारत की आजादी के बाद से लेकर अब तक)
1...डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
2...डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
3...डॉ. ज़ाकिर हुसैन
4...वाराहगिरी वेंकट गिरि
5...मोहम्मद हिदायतुल्ला
6...डॉक्टर फ़ख़रुद्दीन अली अहमद
7...बी डी जत्ती
8...नीलम संजीव रेड्डी
9...ज्ञानी जैल सिंह
10...आर वेंकटरमण
11...डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा
12...के आर नारायणन
13...डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम
14...प्रतिभा पाटिल
15...प्रणब मुखर्जी
16...श्री रामनाथ कोविंद
जानिए भारत में कुल कितने जिले हैं...
भारत के सबसे अमीर मंदिर, हजारों करोड़ रूपए की सम्पत्ति के है मालिक