भारतीय राजनीति में राष्ट्रपति के साथ ही उपराष्ट्रपति का भी एक हम रोल रहता हैं. भारतीय राजनीती में अब तक कई उपराष्ट्रपति रहे हैं. भारत के पहले उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे. वहीं वर्तमान में देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू हैं. देश में वर्तमान उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू पिछले 10 माह से अधिक समय स इस पद पर बने हुए हैं. वहीं इससे पहले इस पद पर हामिद अंसारी मौजूद थे. हामिद ने 10 साल तक यह पद संभाला. इसके बाद गत वर्ष अगस्त में उनका कार्यकाल समाप्त होने पर वैंकेया नायडू ने देश का प्रतिष्ठित राजनीतिक पद संभाला. आज हम ऐसे छात्रों के लिए यह जानकारी लाए है, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है या वे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं. आज हम इस खबर के माध्यम से आपको भारत के पहले उपराष्ट्रपति से लेकर अब तक के मुख्यम्नत्रियों की जानकारी प्रदान करेंगे. डॉ सर्वपल्ली देश के पहले उपराष्ट्रपति थे. वहीं वर्तमान उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भारत के 13वें उपराष्ट्रपति हैं.
भारत के उप राष्ट्रपतियों की सूची...
1 . सर्वपल्ली राधाकृष्णन
2 . जाकिर हुसैन
3 .वी वी गिरी
4 . गोपाल स्वरूप पाठक
5 . बी डी जत्ती
6 . मोहम्मद हिदायतुल्ला
7 . रामस्वामी वेंकटरमण
8 . शंकर दयाल शर्मा
9 . के आर नारायणन
10 . कृष्ण कान्त
11 . भैरसिंह शेखावत
12 . मोहम्मद हामिद अंसारी
13 .वेंकैया नायडू
भारत की प्रथम महिला, हर क्षेत्र में...