इस दुनिया में कई ऐसे लोग है जो वादे तो कर लेते है लेकिन उन्हें निभा नहीं पाते है. बड़ी-बड़ी ढींगे हांकने के बाद लोग फुस्स होकर बैठ जाते है. वो एक कहावत है ना कि नियम तो बनते ही तोड़ने के लिए है. और वैसे भी नियमो का बहुत ही कम लोग ईमानदारी से पालन करते है. अब आप ट्रैफिक के नियमो को ही देख लीजिये. लोग सरेआम नियमो को तोड़कर निकल जाते है और पुलिस वाले देखते ही रह जाते है. वैसे हर साल ही दिसंबर के महीने में लोग कई वादे करते है. जो वो इस साल पूरा नहीं कर पाए या अगर कोई अच्छी आदत डालनी है तो दिसंबर में उन आदत के नियमो को पालन करने की ठान लेते है. लेकिन सच्चाई तो ये है कि नियम बनाने वाले व्यक्ति को खुद ये पता होता है कि ये नियम-वियम तो उनसे पुरे होने वाले है नहीं लेकिन फिर भी दुसरो के सामने खुद को महान साबित करने के लिए नए साल में नए-नए नियमो की सूची जारी हो जाती है.
वैसे पिछले एक दो सालो से तो नए साल में नए नियम बनाने का ट्रेंड बन गया है. शहर में रहने वाले यंगस्टर्स इसे अपनी भाषा में 'न्यू इयर रेज्योलूशन' कहते है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही ट्रेंडिंग न्यू इयर रेज्योलूशन के बारे में बता रहे है जो युवा बनाते तो बड़े ही जोश में है लेकिन इसका पालन सिर्फ एक या दो ही दिन कर पाते है या ज्यादा से ज्यादा एक हफ्ते. बस इसके बाद तो ये उन सभी न्यू इयर रेज्योलूशन को पहचानने से भी इंकार कर देते है. शायद आपने भी कभी ऐसे न्यू इयर रेज्योलूशन जरूर बनाये होंगे लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाए होंगे. आइये जाते है कुछ ट्रेंडिंग न्यू इयर रेज्योलूशन के बारे में-
2017 में फेसबुक की सबसे क्रिएटिव Dp और कवर फोटो
ये पेंटिंग है या असली लड़की आप खुद हो जाएंगे कंफ्यूज
स्मार्टफोन के इस दौर में कही दूर चली गई है ये कॉमिक्स