जंगली जानवर को अक्सर हम पिंजरे में कड़ी रखते हैं ताकि वो इधर उधर भाग कर ना जाये और किसी को नुकसान न पहुंचा दे. अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक बाघ का बच्चा अपने पिंजरे से भाग निकला. वहां मौजूद कई लोगों के होते हुए भी वो कामयाब हुआ और कूद कर बाहर आ गया. लेकिन कुछ ही देर में वहां के लोगों ने उसे पकड़ा और उसे फिर से पिंजरे में डाल दिया गया.
हालाँकि किसी को भी पिंजरे में रहना पसंद नहीं होता, इसलिए वहां से भागने की कोशिश अक्सर करते हैं जानवर. पर उन पर खास ध्यान भी दिया जाता है कि कहीं वो निकल ना जाये और नुकसान ना कर दे. लेकिन ये बच्चा जैसे ही निकला सब उसके पीछे भागने लगे और उसे आखिरकार पकड़ लिया गया. जानवरों को बचाना बहुत ही ज़रूरी है चाहे वो उनकी रक्षा के लिए हो या फिर इंसानों की.
दोनों ही एक दूसरे को नुक्सान पहुंचा सकते हैं. किसी भी जानवर को देखकर लोग अक्सर उस पर हमला कर देते हैं जिनसे उनकी जान भी चली जाती है. लेकिन इस वीडियो के बारे में बता दे ये वीडियो यूट्यूब चैनल Viral Track ने शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. आइये आप भी देखिये इसे.
क्लासरूम में आपको भी मिले होंगे इतने तरह स्टूडेंट्स, देखिये फनी वीडियो
Video : क्या होता है जब काली बिल्ली काट दे आपका रास्ता
इस वीडियो से सीखिए लाइफ की छोटी-छोटी बातें, जिन्हे आप करते हैं गलत तरीके से