इस रिकॉर्ड में एयरटेल से आगे जियो

इस रिकॉर्ड में एयरटेल से आगे जियो
Share:

दिल्ली: मोबाइल यूजर्स को सस्ते टैरिफ देकर टेलीकॉम इंडस्ट्री में जबरदस्त पकड़ बनाने वाली रिलायंस जियो ने फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है. जनवरी के टेलीकॉम डाटा में रिलायंस जियो ने फिर से बाजी मारी है. जियो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एयरटेल के मुकाबले 5 गुना ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं. 

जनवरी में 83 लाख ग्राहक जोड़ने के बाद रिलायंस जियो का मार्केट शेयर बढ़कर 14.62 प्रतिशत हो गया है. ट्राई की तरफ से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार जियो का मार्केट शेयर दिसंबर में 13.71 प्रतिशत था. नवंबर में कंपनी का शेयर 13.08 फीसदी और अक्टूबर में 12.39 प्रतिशत था. सितंबर 2016 में लॉन्चिंग के बाद से जियो का मार्केट बेस लगातार बढ़ता जा रहा है. जनवरी में एयरटेल ने 15 लाख ग्राहक जोड़े जबकि जियो ने 83 लाख ग्राहक जोड़े हैं. आइडिया ने जनवरी में 11.4 लाख ग्राहक जोड़े, वहीं वोडाफोन से 12.8 लाख नए ग्राहक जुड़े. इस अवधि के दौरान रिलायंस कम्यूनिकेशन ने 21.1 लाख ग्राहक गंवाए तो वहीं एयरसेल ने 34.9 लाख ग्राहक गंवाए हैं.

रिलायंस जियो ने यूजर्स को सस्ते दाम पर डाटा और वॉयस सर्विस मुहैया कराने के बाद दूसरी कंपनियों को भी ऐसा करने के लिए मजबूर कर दिया. जियो के लगातार बढ़ते मार्केट नेटवर्क के बाद अन्य कंपनियों को भी प्राइसवार में उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा. अन्य कंपनियों की तरफ से डाटा के कम किए गए प्राइस का सीध फायदा ग्राहकों को मिला.

एयरटेल के नए प्रोग्राम पर मिल रहा 30 जीबी एक्स्ट्रा डाटा

सैमसंग गैलेक्सी S9 में उजागर हुई बड़ी समस्या

लावा और एयरटेल का बम्पर ऑफर दे रहे 2400 रुपये में स्मार्टफोन

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -