कोलंबो. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में 239 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 19 ओवर में 2 विकेट खोकर 93 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (44) और मनीष पांडेय (22) क्रीज पर हैं। इससे पहले श्रीलंका की पूरी टीम ने मिलकर 238 रन बनाए। - टारगेट का पीछा करने उतरी इंडियन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 5वें ओवर में ही 17 के स्कोर पर उसे पहला झटका लग गया।
- 4.4 ओवर में लसिथ मलिंगा की बॉल पर अजिंक्य रहाणे (5) को मुनावीरा ने कैच कर लिया।
- दूसरा विकेट रोहित शर्मा (16) का रहा, जिन्हें 7.3 ओवर में विश्वा फर्नांडो की बॉल पर पुष्पकुमार ने कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 29 रन था।
ऐसी रही थी श्रीलंका की इनिंग
- टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मेजबान श्रीलंका की पूरी टीम 49.4 ओवर में 238 रन पर ऑलआउट हो गई। इस सीरीज में ये उसका हाइएस्ट स्कोर है।
- मेजबान टीम के लिए थिरिमाने (67) और मैथ्यूज (55) ने फिफ्टी लगाई, वहीं भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार परफॉर्म करते हुए 5/42 विकेट लिए।