मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी और मायानगरी मुंबई से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां ऑर्गन्स को ले जाने के लिए मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन का सहारा लिया गया है। सूत्रों के अनुसार , ठाणे के जुपिटर अस्पताल से परेल के ग्लोबल अस्पताल तक लिवर को लोकल ट्रेन से पहुंचाया गया है। इस मामले के बाद अब भविष्य में लोकल ट्रेन का उपयोग ऑर्गन्स लाने के लिए भी किया जा सकता है।
वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में आई तकनीकी खराबी, सुधारने में जुटे इंजीनियर
ऐसा था पूरा मामला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि यह ऐसा पहला मामला है जब किसी लोकल ट्रेन से लिवर अस्पताल पहुंचाया गया हो। दरअसल, ठाणे में दुर्घटना के शिकार हुए एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान ब्रेन डेड घोषित किया गया था। जानकारी के मुताबिक उस शख्स ने पहले से ही अंगदान कर रखा था। इस वजह के चलते लिवर दान की प्रकिया पूरी कर ली गई।
पुलवामा हमला: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अभियान तेज़, 25 देशों के राजदूतों से मिले गोखले
ऐसे पहुंचा ट्रेन से लिवर
जानकारी के लिए बता दें उसके बाद लगभग तीन बजे लिवर को लोकल ट्रेन के जरिए ठाणे पहुंचाया गया। इसके बाद वहां से 3 बजकर 40 मिनट पर लिवर दादर पहुंचा। फिर स्टेशन से एंबुलेंस के जरिए कुछ ही देर में ग्लोबल अस्पताल पहुंच गया। लोकल ट्रेन से अंगदान का यह पहला मामला है. आमतौर पर अंगदान के लिए हवाई सेवाओं का उपयोग किया जाता है.
यूपी में आकाशीय बिजली ने मचाया तांडव अब तक 10 से ज्यादा मौत
उत्तराखंड के लाखों कर्मचारियों को सरकार ने दी बढ़े हुए आवास भत्ते की सौगात
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवार के लिए इन राज्यों की सरकारों ने किया मुआवजे का ऐलान