आज के समय में हर व्यक्ति के घर में छिपकली देखने के लिए मिलती है। कभी वह दीवाल पर चलती है तो कभी जमीन पर। अगर आपके यहाँ भी छिपकली जमीन पर चल रही हो तो कुछ संकेत मिलते हैं जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं। छिपकली का जमीन पर चलना (Chipkali ka Zameen par Chalna) एक शुभ संकेत होता है। कहा जाता है छिपकली अगर जमीन पर चलता दिखाई दे तो इसका मतलब होता है कि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होने वाली है।
जी हाँ और आपको धन लाभ होने वाला है। वहीं दूसरी तरफ छिपकली का पुरुष और स्त्री के अंगों पर गिरने का अलग-अलग महत्व होता है। कहते है कि पुरुष के दायें भाग और स्त्री के बाएं भाग पर छिपकली का गिरना शुभ होता है। वहीं शकुन शास्त्र को माने तो, छिपकली का किसी खास समय पर दिखाई देना, जमीन या शरीर पर गिरना इत्यादि का संबंध भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं से होता है। कहते हैं घर की दीवारों पर छिपकली का नीचे से ऊपर की ओर चढ़ना शुभ माना जाता है। वहीं ऊपर से नीचे की आना अशुभ माना जाता है।
इस वजह से जमीन पर छिपकली का गिरना शुभ नहीं माना जाता है। अगर आप नए घर या किराए के मकान में शिफ्ट हो रहे हैं और घर में जमीन पर या दरवाजे पर मरी हुई छिपकली दिख जाए तो यह शुभ संकेत नहीं होता है। इसके अलावा घर की छत पर अगर रेंगती हुई छिपकली किसी सोते हुए या लेटे हुए व्यक्ति के पेट पर गिर जाए तो यह इस बात का संकेत होता है कि उस व्यक्ति को भविष्य में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
यहाँ मिली 16 करोड़ साल पुरानी उड़ने वाली छिपकली!, देखकर काँप उठेगी रूह
84 साल की बुजुर्ग महिला को लेकर भागा युवक और फिर...
फ्लाइट में छोटी से बात को लेकर महिला ने पुलिस वाले को मारा थप्पड़