बंगाल में 7 महीने बाद शुरू हुई लोकल ट्रेन, भीड़ ने उड़ाई कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ

बंगाल में 7 महीने बाद शुरू हुई लोकल ट्रेन, भीड़ ने उड़ाई कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ
Share:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सात माह से अधिक समय बाद बुधवार से उपनगरीय ट्रेन सेवाओं का परिचालन आरंभ तो हो गया, लेकिन इस दौरान लोगों की भीड़ की वजह से कोरोना संबंधी सुरक्षा दिशानिर्देशों की धज्जियां उड़ती नज़र आईं। कोच में यात्रियों की भीड़ इतनी थी कि, सामाजिक दूरी का पालन कराना प्रशासन के बस के बाहर की बात थी। 

रेल प्रशासन की तरफ से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और भरे कोच में ना चढ़ने की उद्घोषणा की जा रही थी, किन्तु मुसाफिरों पर इसका कोई असर होता नहीं दिखा। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को रेल प्रशासन से आग्रह किया कि वह और अधिक ट्रेन चलाए ताकि कोच में मुसाफिरों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि भीड़ की वजह से ट्रेन यात्रियों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है। 

हालांकि सुबह ट्रेन चलने पर अधिक भीड़ नहीं थी, किन्तु जैसे-जैसे समय बीतता गया ट्रेन में भीड़ बढ़ती गई। सियालदह और हावड़ा टर्मिनल पर लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग पास-पास खड़े नज़र आए। पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत चलने वाली लोकल ट्रेन सेवाओं का परिचालन आरंभ हो गया। कोरोना महामारी के मद्देनजर ये सेवाएं रोक दी गईं थीं। यात्रियों ने लोकल ट्रेन की सेवा आरंभ होने पर खुशी जताई है। उनका कहना है कि इससे ना सिर्फ यात्रा समय बचेगा, बल्कि पैसे भी बचा सकेंगे। 

रुपए में कमजोरी के चलते सोने में आई तेजी

सेंसेक्स, निफ्टी में आई गिरावट

दाऊद इब्राहिम की नीलाम संपत्तियों पर 'आतंकवाद विरोधी राष्ट्र मोर्चा' होगा स्थापित

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -