कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है.इसके साथ ही इस लॉकडाउन के दौरान फिल्मी सितारे भी अपने घरों में बंद हैं. वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा भी इस क्वारनटीन समय को फैमिली के साथ भरपूर एंजॉय कर रहे हैं. परन्तु इस लॉकडाउन की वजह से उन्हें जो बात सबसे ज्यादा खटक रही है वो है सूना पड़ा शहर.
इसके साथ ही कपिल ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में लॉकडाउन का उनकी पर्सनल लाइफ में इफेक्ट पर बातचीत की. वहीं कपिल ने कहा- मैं पिछले 14 साल से मुंबई में रह रहा हूं, परन्तु यह पहली बार है जब मैं कोयल की आवाज सुनी है. वहीं यह सब मेरे होमटाउन अमृतसर में देखने को मिलता है. वहीं ऐसा लग रहा है जैसे प्रकृति डिटॉक्स मोड में है. इसके साथ ही , हमें नॉर्मल जिंदगी वापस चाहिए. सड़कों पर रौनक अच्छी लगती है. शहर सूना पड़ा है, ये सब किसे अच्छा लगता है.'
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस दौरान कपिल ने अपनी तीन महीने की बेटी अनायरा के बारे में भी बात की. इसके साथ ही उन्होंने कहा- 'आजकल सारा दिन बेबी के साथ खेलता रहता हूं, खाता और सोता हूं बस. बड़ी मुश्किल से रूटीन सही हुई थी. वहीं उसको सेटल और हमें टाइम पर सोते हए 10 दिन ही हुए थे फिर से रूटीन चेंज हो गया था. अभी बेबी (अनायरा) भी बोर हो गई है देख देख के मुझे सारा दिन. उसको लगता है कि मैं कुछ नहीं करता.'
'राम' का फर्जी ट्विटर अकाउंट हुआ वायरल, अरुण गोविल ने किया खुलासा
दूरदर्शन पर अब प्रसारित होंगे यह सीरियल्स
खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ सकते है बिगबॉस के यह कंटेस्टेंट