दुनियाभर में कोरोना वायरस का खौफ बना हुआ हैं. सब इसे हराने में जुटे हुए हैं. इसके लिए अधिकतर देशों में लॉकडाउन लगा हुआ हैं. अब लॉकडाउन है, तो लोगों का घर से निकलना बंद हो गया है. ऐसे में दूध-सब्जी आदि जरूरी सामान उन तक पहुंचाया जा रहा है. कुछ लोग स्टोर का भी रुख कर रहे हैं. हालांकि, तुर्की में एक सुपरहीरो बुजुर्गों की मदद कर रहा है. इस हीरो का नाम है बुराक सोयलू, जो ‘स्पाइडरमैन’ बनकर बुजुर्गों तक जरूरी सामान पहुंचा रहा है. इस बुरे वक्त में यह शख्स ‘स्पाइडरमैन’ बनकर सबकी मदद कर रहा हैं.
बता दें की Goodable ने असल जिंदगी के इस ‘स्पाइडर मैन’ की कहानी दुनिया के साथ शेयर की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘तुर्की के बुराक सोयलू ‘स्पाइडरमैन’ बनकर बुजुर्गों तक दूध-सब्जी और अन्य जरूरी चीजें पहुंचाते हैं. वह अपनी बीटल कार में इधर-उधर फिरते हैं. जब उनसे ऐसा करने की वजह पूछी गई, तो बंदे ने कहा, ‘मेरी सुपरपावर पड़ोसियों के लिए अच्छी हैं. ’
ट्विटर यूजर @serhanbilgin ने इन तस्वीरों को शेयर किया और लिखा, ‘आप उनकी बेस्ट तस्वीरों को शेयर करना भूल गए, जो यहां हैं. ’ सोशल मीडिया पर इस ‘स्पाइडी’ की खूब चर्चा हो रही है. Goodable के ट्वीट को करीब 10 हजार लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा री-ट्वीट मिल चुके हैं.
In Turkey, a man named Burak Soylu has been going around dressed like Spiderman.
— Goodable (@Goodable) April 17, 2020
He drives around in a Beetle, buys milk and groceries for the elderly, and delivers it to their doorsteps.
When he was asked why, he said "My superpower is doing good for the neighborhood." pic.twitter.com/KAYm3hyPyb
2600 साल पुराना वो बौद्ध का मंदिर, जिसमे बुद्ध के बालों के आठ रेशे रखे हुए
लॉकडाउन में अपने मालिक के साथ डॉग खेल रहा हैं टिक टैक गेम, नही देखा होगा ऐसा वीडियो