नई दिल्ली : 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करते हुए सचिव राजीव शुक्ला समेत 6 अधिकारियो को पद से हटा दिया है. इसके साथ संयुक्त सचिव युद्धवीर सिंह को सचिव और रियासत अली को कोषाध्यक्ष बना दिया है.
बता दे कि राजीव शुक्ला को सिर्फ सचिव पद से हटाया है, वो अभी भी यूपीसीए के डायरेक्टर और आईपीएल के चेयरमैन के रूप में रहेंगे. वही राजीव ने यूपीसीए की मीटिंग के बाद मीडिया को बताया कि एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वाइस प्रेसीडेंट ताहिर हसन, एम एम मिश्रा, तथा संयुक्त सचिव शोएब अहमद और बीसी जैन तथा कोषाध्यक्ष के एन टंडन को पद से हटाया गया जिसकी वजह राजीव ने उन सभी की अधिक उम्र बताई.
उसके बाद शुक्ला ने कहां कि नये पदाधिकारी के लिए आम चुनाव होना है. जिसके बाद ही पदाधिकारी एसोसिएशन का कार्यभार संभालेंगे, वही यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट लेंगे.
क्रिकेट में फिर बना अकल्पनीय रिकॉर्ड : ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ने लिए 6 गेंद पर 6 WICKET
इयोन मोर्गन ने बताया विराट को टर्निंग पॉइंट
स्टाम्प उखाड़ने के बाद भी OUT नही हुआ यह खिलाडी