आप सभी इस बात से वाकिफ ही हैं कि कल यानी 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व मनाया जाने वाला है. ऐसे में लोहड़ी को पंजाब का मुख्य पर्व कहा जाता है और इस पर्व के लिए सभी एक-दूजे को बधाई देते हैं. आप सभी को बता दें कि इस दिन लोग लकडि़यों और उपलों से अग्नि जलाते हैं और लोहड़ी की खुशियां मनाते हैं. कहते हैं लोहड़ी खेतों में लगी फसलों की काटे जाने की वजह से मनाई जाती है और इसके बाद फसलों को अग्नि को अर्पित किया जाता. आप सभी को फिलहाल हम बताने जा रहे हैं वह संदेश जो आप अपने परिजनों, दोस्तों और खास लोगों को भेज सकते हैं.
# मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार
Happy Lohri 2018…