बदतर हालात में लोकसभा स्पीकर का गांव

बदतर हालात में लोकसभा स्पीकर का गांव
Share:

इंदौर/सांवेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत लोकसभा स्पीकर व इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन ने भी एक गांव को गोद ले लिया था। इसके लिए उन्होंने सांवेर तहसील के गांव पोटलोद को चिह्नित भी किया था। जिसे वर्ष 2016 तक इस गांव को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन जो दावे और वादे गांव को गोद लेते हुए किए गए थे वो अभी 3 साल बीत जाने पर भी पुरे नहीं हुए है.  जिसके चलते वहां के बच्चे बूढ़े और जवान सभी तकलीफ और मजबूरी की जिंदगी बसर कर रहे है.

सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चिन्हित गांव पोटलोद, इंदौर शहर से 53 किमी दूर है। सांवेर तहसील के इस गांव में करीब 600 परिवार रहते हैं, जनसंख्या पांच हजार है। गांव की आर्थिक स्थिति अच्छी है, लेकिन यह विकास के लिए अब भी तरस रहा है। सफाई को लेकर कोई गंभीर नहीं है। जिन घरों में शौचालय की सुविधा है, वहां भी घरों से निकले पाइप से गंदगी सीधे बाहर छोटी नाली में बहा दी जाती है।  सीवरेज सिस्टम नहीं है। गांव के बीच से नाला गुजरता है। इस पर बनी पुलिया नीची है। बारिश में कई बार घंटों तक पुलिया के ऊपर पानी बहता है, जिससे गांव दो हिस्सों में बंट जाता है, लेकिन बावजूद इसके कोई भी सफाई कर्मी यहां नहीं आता है।

क्या है गांव की स्थिति

-स्कूल की स्थिति चिंता जनक
-उच्च शिक्षा के लिए नही कोई कॉलेज 
-अस्पताल बंद, डॉक्टर पास के गांव में
-साफ़ सफाई के के नही कोई इंतजाम
-बिजली के तार टूट रहे, अधिकांश सड़कें कच्ची
-एक पानी की टंकी है 
-खेल का कोई मैदान नहीं 
-वाईफाई भी नहीं 
-पंचायत भवन है पर कभी बैठक नहीं होती 
-महिला और बच्चो के लिए कोई कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र नहीं 
-मुक्तिधाम है पर रहता है बंद
-गांव में रोजगार के नाम पर कुछ नहीं 

-ये किये थे वादे 

- अनेक नए शासकीय भवन बनेंगे
- सड़कों का विस्तार होगा
- पोटलोद गांव को बनाया जाएगा निर्मल ग्राम भी
- 70 लाख रुपए की लागत से बनेगी नल-जल योजना, घर-घर होगा नल कनेक्शन
- साफ-सफाई के लिए रखे जाएंगे सफाई कर्मी
- विद्युत आपूर्ति बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगेंगे
- जनसहयोग से तालाब का गहरीकरण होगा
- सौ वर्ष पुराने राम मंदिर का जीर्णोंद्धार होगा
- बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा
- फूलों की खेती को दिया जाएगा बढ़ावा

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दो दलों में तालमेल नहीं 

गंगा घाट के चौड़ीकरण के लिए 40 करोड़ का प्रावधान 

भूमाफियाओं पर यूपी सरकार लगाएगी लगाम 

अब नेताओं को पढ़ाई जाएगी राजनीति

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -