नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र शुक्रवार को आरम्भ हो चुका है. संक्षिप्त बैठक के बाद संसद के निचले सदन की कार्यवाही शनिवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. उत्तर प्रदेश के घोसी लोकसभा सीट से नवनियुक्त बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद अतुल कुमार सिंह उर्फ अतुल राय ने शपथ ग्रहण की और लोकसभा में सदस्यों के रोल पर दस्तखत किए.
उन्होंने शुक्रवार दोपहर बाद 12:45 बजे सदन के फिर से आरंभ होने के तत्काल बाद अपनी सीट ग्रहण की. संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन के पत्रों को और उसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इकनोमिक सर्वे को सदन के पटल पर रखा. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही शनिवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण वर्ष 2020-2021 के लिए बजट प्रस्तुत करेंगी. इस बजट की काफी प्रतीक्षा की जा रही है, क्योंकि देश आर्थिक सुस्ती के दौर से गुजर रहा है. इस साल के बजट सत्र को दो भागों में बांटा गया है. पहला हिस्सा शुक्रवार को शुरू हुआ और 11 फरवरी तक जारी रहेगा, जिसके बाद सत्र को थोड़े दिनों के लिए स्थगित कर दिया जाएगा. सत्र का दूसरा हिस्सा दो मार्च से तीन अप्रैल तक होगा.
Economic Survey 2020: सरकार ने पेश किया रोजगार का आंकड़ा, 6 सालों में दी इतनी करोड़ नौकरियां
Budget 2020: चीनी उद्योग व गन्ना किसानों को मूल्य नीति में बदलाव की उम्मीद