देहरादून : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तरकाशी में गरजेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से रामलीला मैदान में होगा। भाजपा जिला महामंत्री हरीश डंगवाल करीब बीस हजार लोगों के रैली में पहुंचने का दावा कर रहे हैं। रैली को देखते हुए पुलिस ने एक दिन के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। बुधवार को उत्तरकाशी नगर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।
मेरठ में आज होगी सीएम योगी की जनसभा, सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम
ऐसी रहेगी सभा की तैयारियां
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मातली की ओर से आने वाला ट्रैफिक मनेरा बाईपास होते हुए ट्रक यूनियन जोशियाड़ा में पार्क होगा, जबकि मनेरी की ओर से आने वाला ट्रैफिक तेखला बाईपास होते हुए इंद्रावती पुल के पास पार्क होगा। इस बीच पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून जनसभा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने जनसभा को भव्य बनाने के इंतजाम किए हैं। उनकी जनसभा पांच अप्रैल को परेड मैदान में होगी।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद, आज नामांकन दाखिल करेंगी जया प्रदा
गोयल भी आएंगे दून
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी से पहले चार अप्रैल को टिहरी लोकसभा सीट पर प्रचार गरमाने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल देहरादून आएंगे। देहरादून में उनकी एक चुनावी सभा होगी और उसी दिन प्रदेश पार्टी कार्यालय में वे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। बता दें लोकसभा चुनावों को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.
आज प्रत्याशियों के समर्थन में दो रैलियां करने उधमपुर पहुंचेंगे अमित शाह
पीएम मोदी ने की दो राज्यों में तीन रैलियां, सभी में निशाने पर राहुल और कांग्रेस
भारत को हिन्दु राष्ट्र बनाना चाह रहे हैं पीएम मोदी - एचडी देवेगौडा