आज देहरादून में रैली करेंगे राहुल गांधी, शहीदों के परिजनों से भी करेंगे मुलाकात

आज देहरादून में रैली करेंगे राहुल गांधी, शहीदों के परिजनों से भी करेंगे मुलाकात
Share:

देहरादून : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को परिवर्तन रैली को संबोधित करने के लिए दून पहुंच रहे हैं। वे दोपहर 12 बजे परेड ग्राउंड में होने वाली रैली को संबोधित करेंगे। रैली के बाद राहुल तीनों शहीदों के घर जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के अनुसार राहुल गांधी 11 बजकर 40 मिनट पर जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचेंगे। इसके बाद चौपर से परेड ग्राउंड रैली स्थल पर पहुंचेंगे और परिवर्तन रैली में भाग लेंगे।

भाजपा के 'शत्रु' छोड़ सकते हैं पार्टी का साथ, किया ऐसा ट्वीट 

शहीदों के परिजनों से करेंगे मुलाकात 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रैली के बाद राहुल गांधी दून के तीनों शहीदों के परिवारों के घर जाएंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार वे सबसे पहले मेजर चित्रेश बिष्ट और इसके बाद मोहन लाल रतूड़ी और मेजर विभूति ढौंडियाल के घर जाएंगे। दूसरी तरफ, राहुल की रैली के दौरान पूर्व सीएम बीसी खंडूडी के पुत्र मनीष खंडूडी समेत विभिन्न दलों के डेढ़ दर्जन नेता कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव: भाजपा-अपना दल में डील फिक्स, अनुप्रिया पटेल इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

युवाओं ने निकाली महारैली  

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी की प्रस्तावित जनसभा में पहुंचने के लिए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बाइक रैली निकाल कर लोगों का आह्वान किया। रैली को कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी राजेश धर्माणी, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना और युवा कांग्रेस प्रभारी अंकुर वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कांग्रेस भवन से शुरू होकर रैली दिलाराम चौक, घंटाघर, महाराजा अग्रसेन चौक, रेलवे स्टेशन, सहारनपुर चौक, बल्लीवाला चौक, बल्लूपुर चौक, किशनगर चौक, बिंदाल पुल, घंटाघर होते हुए वापस कांग्रेस भवन पहुंची। 

पिस्तौल लेकर विमान में घुस रहा था शख्स, पुलिस ने एयरपोर्ट पर दबोचा

गेस्ट हाउस काण्ड: उमा भारती की माया को सलाह, मेरा नंबर ले लो संकट आए तो कॉल करना...

भाजपा की शिकायत लेकर चुनाव आयोग के सामने बैठी 'आप'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -