भोपाल : दिग्विजय सिंह भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर कहा कि यहां अच्छी टक्कर होगी और मेरी जीत होगी। वे (भाजपा) भोपाल से मजबूत उम्मीदवार उतार सकते हैं, मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। राघौगढ़ मेरी विधानसभा सीट है और राजगढ़ संसदीय सीट। मैं राज्यसभा सांसद हूं। मैंने पार्टी अध्यक्ष से पहले ही कह दिया था कि मैं कहीं से भी चुनाव लड़ सकता हूं। उन्होंने मुझे भोपाल से लड़ने के लिए कहा और मैंने हामी भर दी।
लोकसभा चुनाव: संभावित उम्मीदवारों की सूची में नहीं था गंभीर का नाम, भाजपा ने दोबारा मांगी लिस्ट
बीजेपी के इन नेताओं ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा
जानकारी के मुताबिक़ इससे पहले प्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर पहले ही दिग्विजय सिंह को चुनौती दे चुके हैं और भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के ही एक अन्य नेता ने दिग्विजय के विरुद्ध चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है. भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के विरुद्ध भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.
आज शाम मेरठ आएंगे अमित शाह, चुनावी तैयारियों पर करेंगे मंथन
शिवराज ने कहा कुछ ऐसा
बता दें इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह को भोपाल से टिकट दिए जाने पर कहा कि दिग्विजय भोपाल से या कहीं से भी चुनाव लड़ें। वह भाजपा के सामने कोई चुनौती नहीं बन पाएंगे। भाजपा के भोपाल प्रत्याशी पर शिवराज ने कहा, जो पार्टी तय करेगी। वही उम्मीदवार लड़ेगा लेकिन इतना तय है कि मप्र की सभी 29 सीटें भाजपा जीतेगी।
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा-शिवसेना के लिए खुशखबरी, इस चुनाव में दर्ज की बड़ी जीत
राम माधव का कांग्रेस पर बड़ा बयान, वह पाकिस्तान में लड़े तो जीत जाएगी