श्रीनगर : प्रदेश में नेशनल कांफ्रेंस नेता फारुख अब्दुल्ला ने कांग्रेस के साथ अपने गठबंधन को लेकर कहा है कि जम्मू और उधमपुर सीट पर कांग्रेस लड़ेगी और मैं श्रीनगर से चुनाव मैदान में हूं। अनंतनाग और बारामूला में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच दोस्ताना स्पर्धा होगी। हम लद्दाख सीट के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं।
महागठबंधन में तकरार के बीच तेजस्वी बोले- सब कुछ ठीक-ठाक
आजाद ने भी दी प्रतिक्रिया
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फारुख अब्दुल्ला के बयान पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की प्रतिक्रिया आई है। आजाद का कहना है दोस्ताना स्पर्धा का मतलब है कि दोनों पार्टियों के बीच अनंतनाग और बारामूला सीट पर किसी तरह की गला-काट स्पर्धा नहीं होगी। अगर कांग्रेस जीतती है तब भी और अगर नेकां जीत जाती है तब भी दोनों के लिए विजयी स्थिति होगी।
'मैं भी चौकीदार' पर कुछ ऐसा बोले अरविंद केजरीवाल
मुफ़्ती ने कही ऐसी बात
जानकारी के मुताबिक पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने राज्य की सभी छह लोकसभा सीटों पर अपने बलबूते पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पार्टी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी। इसके लिए अगले एक दो दिन में पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी में प्रत्याशियों पर मुहर लगाई जाएगी। पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को अंबफला, जम्मू स्थित अपने आवास पर जम्मू संभाग के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ तीन घंटे की मैराथन बैठक कर पार्टी कैडर की राय जानी। इसमें प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया।
जम्मू-कश्मीर की सभी छह सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार पीडीपी
राहुल ने किया पीएम मोदी पर वार, कहा- पीएमओ अब "प्रचार मंत्री का ऑफिस" बन गया है
वंशवादी राजनीति हावी हुई तो उसने देश की संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया : पीएम मोदी