नई दिल्ली : आगामी लोकसभाा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन फार्मूले के तहत बसपा चार सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में जुटी है। संगठन प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने और प्रचार को धार देने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तराखंड में दो रैलियां करने जा रहीं हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा ने उत्तराखंड में बसपा सुप्रीमो मायावती की चुनावी रैली का कार्यक्रम तय कर दिया है। इसके अनुसार, छह अप्रैल को मायावती रुड़की में दोपहर 12 बजे चुनावी रैली को संबोधित करेंगी।
लोकसभा चुनाव: योगी और अखिलेश में छिड़ा ट्विटर वॉर, यूज़र्स ने भी जमकर किया प्रहार
ऐसा रहेगा मायावती का पूरा कार्यक्रम
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी दिन दोपहर दो बजे कुमाऊं मंडल के रुद्रपुर में भी उनकी रैली होगी। बसपा प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान बसपा सुप्रीमो गढ़वाल मंडल में रुड़की और कुमाऊं मंडल के रुद्रपुर में रैली को संबोधित करेंगी। उन्होंने बताया कि रुड़की में कार्यक्रम स्थल का चयन अभी नहीं हुआ है। एक दो दिन में रैली का स्थान फाइनल कर दिया जाएगा। रुद्रपुर में भी रैली की जगह की तलाश की जा रही है।
लोकसभा चुनाव: कांग्रेस और जेडीएस मिलकर लड़ेंगे चुनाव, ये है सीट शेयरिंग का फार्मूला
इस तरह है सीटों का गणित
जानकारी के लिए बता दें लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत बसपा प्रदेश की चार सीटों हरिद्धार, टिहरी, नैनीताल और अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतारेगी जबकि पौड़ी सीट सपा को दी गई है। लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने के लिए बसपा में बैठकों का दौर चल रहा है। प्रदेश पदाधिकारियों की मांग पर मायावती ने दो रैलियां करने क लिए हरी झंडी दे दी है।
लोकसभा चुनाव 2019 : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची
करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण कार्यों को लेकर भारत-पाक के बीच विचार-विमर्श आज
ब्राजील : प्राथमिक स्कूल में फायरिंग, 10 से ज्यादा लोगों की मौत