नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के छह चरणों में 483 सीटों पर संपन्न हो चुके चुनाव के बाद आज सातवें और आखिरी चरण में आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक 41.17 फीसदी मतदान हो चुका है, उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13 लोकसभा सीटों, बंगाल की नौ, बिहार और मध्यप्रदेश की 8-8 सीटों समेत 59 लोकसभा सीटों पर 400 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है।
ईवीएम खराब होने से मतदान में हुई देरी, नाराज मतदाता वापस लौटे
राय ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
जानकारी के मुताबिक वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने वोट डाला। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां जो भी काम हुए हैं सभी अस्थाई हैं। वाराणसी में कुछ भी स्थाई विकास नहीं हुआ है। वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने वाराणसी में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
पेड़ से जा टकराई अनियंत्रित कार, चार युवकों की मौत
इन्होने ने भी किया मतदान
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला के मतदान केंद्र संख्या 89 पर अपना वोट डाला। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंचे। यहां लगातार मतदाताओं के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से निवर्तमान सांसद और भाजपा छोड़ कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना के कदमकुआं में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
कुल्लू में दर्दनाक सड़क हादसा, पति की मौत पत्नी गंभीर
लोकसभा चुनाव 2019 : आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर जारी है अंतिम चरण का मतदान
इस उम्र में ही जमशेद जी ने रख दिया था उद्योग जगत में कदम, आज भी किये जाते है याद