भोपाल : देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा होते ही भाजपा में टिकटों को लेकर घमासान शुरू हो गया है। प्रदेश के कई दिग्गजों ने टिकट के लिए दावेदारी ठोंक दी है। पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने पिछली बार कपट होने का आरोप लगाते हुए इस बार चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर व पूर्व विधायक आरडी प्रजापति खुद के लिए, तो पूर्व वित्त मंत्री राघवजी अपनी बेटी ज्याेति शाह के लिए टिकट मांग रहे हैं।
माहत्मा गाँधी की भूमि-मोदी का किला, जहां आज होगी कांग्रेस की अहम् बैठक
हम खुद लड़ेंगे चुनाव
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौर ने भोपाल से चुनाव लड़ने का दावा किया है। अभी यहां से भाजपा के आलोक संजर सांसद हैं। गौर ने सोमवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि हम खुद भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। भाजपा मप्र में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतेगी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। कांग्रेस हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है।
Video : बेटी की विदाई होते देख भावुक हुई श्लोका मेहता की मां
शर्मा भी लड़ सकते है चुनाव
जानकारी के अनुसार इसी के साथ रघुनंदन शर्मा ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में उनके साथ कपट किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष तक ने उनसे मंदसौर सीट से तैयारी करने को कहा, बाद में टिकट दूसरे को दे दिया। उन्होंने कहा कि वे इस बार टिकट के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने नहीं जाएंगे। पार्टी को निष्ठावान लोगों को टिकट देना चाहिए। परिक्रमा करने वालों को टिकट देने से नुकसान होगा।
ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- जल्द होगी एक और सर्जिकल स्ट्राइक
यूपी में हुई बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, जल्द हो सकती है पहली सूची जारी
यूपी DGP ने पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश, प्रत्याशियों से न लें उपहार न ही करें उनका प्रचार