नई दिल्ली : राजधानी की सातों लोकसभा सीटें फिर से फतह करने के लिए प्रदेश भाजपा ने विजयी संकल्प सभाओं के साथ ही चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया है। मंगलवार को गोकुलपुरी में आयोजित सभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि चौकीदार चोर नहीं प्योर है और उनका दोबारा प्रधानमंत्री बनना श्योर है।
बीजेपी से अलग हो सकते है ओमप्रकाश राजभर, औपचारिक एलान आज संभव
कुछ ऐसा बोले राजनाथ सिंह
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर-पूर्वी, चांदनी चौक, नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली व पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में भी विजय संकल्प सभाओं का आयोजन किया गया। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भाजपा के अभियान पर फक्र करते हुए कांग्रेस पर सैनिकों को कार्रवाई न करने देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस वाले पूछ रहे हैं, बताइए मोदी जी आपकी सेना के जवान पाकिस्तान गए, वहां कितने लोगों को मारा।
हिंदुस्थान निर्माण दल ने किये यूपी की कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित
विपक्ष पर साधा निशाना
इसी के साथ उन्होंने कहा कि एक वीर कभी लाशें नहीं गिनता। प्रधानमंत्री को चोर कहने पर विपक्ष को निशाने पर लेते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति आदमी नहीं संस्थाएं हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष चौकीदार को चोर कह रहे हैं, क्योंकि देश का प्रधानमंत्री खुद को चौकीदार कहता है। कांग्रेस ने जिन लोगों को बैंक लोन दिया, वह लोन का पैसा लेकर विदेश भाग गए। चौकीदार उन लोगों को विदेश से वापस लाएगा।
कांग्रेस-आप के बीच गठबंधन को लेकर आज हो सकती है महत्वपूर्ण घोषणा
इंदौर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते है पीएम मोदी
आज से तीन दिनी यूपी दौरे पर प्रियंका गांधी, चुनावी कार्यक्रमों में होंगी शामिल