कोलकाता : प. बंगाल के हालात को लेकर ममता की टीएमसी और भाजपा आमने सामने है। आरपार की इस लड़ाई में भाजपा ने आयोग से शिकायत की है। उधर ममता ने भी मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को देर शाम भाजपा का निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी और भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह समेत पार्टी के आला नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल में सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।
लोकसभा चुनाव: जुमई-गया में पीएम मोदी की जनसभा आज, करेंगे चुनावी शंखनाद
बंगाल में है बेहद भयानक स्तिथि
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा ने आरोप लगाया है कि पहले चरण के मतदान के लिए दो सप्ताह से भी कम समय रह गया है लेकिन बंगाल की स्थिति अभी भी काफी खराब है। हिंसा के चलते वोटरों में भय का माहौल है। भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए प्रचार करना तक मुश्किल है। क्योंकि वहां पुलिस भी ईमानदारी से काम नहीं कर पा रही है टीएमसी के कार्यकर्ताओं का इतना खौफ है कि प्रशासन उनके आतंक के सामने पंगु नजर आ रहा है।
इंडियन आर्मी को 'मोदी की सेना' कह गए सीएम योगी, आए चुनाव आयोग के निशाने पर
आयोग करें तत्काल कार्यवाही
जानकारी के मुताबिक भाजपा ने आशंका जतायी है कि पंचायत चुनाव की तरह ही वोटरों को घर से ही निकलने नहीं दिया जाएगा। टीएमसी को छोड़कर कोई भी प्रचार नहीं कर पा रहा है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि ऐसे में जब पहले ही हिसा लगातार जारी है। आयोग को चाहिए कि वह कार्रवाई करे। उधर ममता भी लगातार भाजपा पर चुनाव को सांप्रदायिकता का रंग देने का आरोप लगाती रहीं है।
जब शिकायतकर्ता को सुषमा ने कहा शुक्रिया, दिया ये जवाब
लोकसभा चुनाव: कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणा पत्र, इन प्रमुख योजनाओं को मिलेगा स्थान
राम मंदिर पर बोलीं उमा भारती, कहा - मैं तो चाहती हूँ कि रात में ही बन जाए