नई दिल्ली : लोकसभा की 542 सीटों पर हुए मतदान के बाद आज मतगणना जोर-शोर से चल रही है. वहीं रुझानों की माने तो कई दिग्गज चुनाव हार रहे हैं. लेकिन फ़िलहाल तो ये आखिरी परिणाम नहीं हैं और आंकड़े बदल सकते हैं. लेकिन इसी बीच आइए जानते हैं कुछ बड़े नेताओं की स्थिति के बारे में....
मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस)
कर्नाटक की गुलबर्गा सीट से कांग्रेस के बड़े नेता मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी मैदान में हैं और फ़िलहाल रुझानों की माने तो वे बीजेपी के उमेश जाधव से 42 हजार वोटों से पीछे हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा (कांग्रेस)
बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में आए शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के रवि शंकर प्रसाद से 74 हजार से अधिक वोटों से पीछे बताए जा रहे हैं. सिन्हा और प्रसाद दोनों बिहार के पटनासाहिब से मैदान में हैं.
कन्हैया कुमार (सीपीआई)
यह सीट भी काफी प्रसिद्ध रही है और बिहार के बेगूसराय से सीपीआई के कन्हैया कुमार भाजपा के गिरिराज सिंह से करीब एक लाख 77 हजार वोटों से पीछे बताए जा रहे हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया (कांग्रेस)
कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश की गुना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और फिलहाल सिंधिया बीजेपी के केपी यादव से 53 हजार वोटों से पीछे हैं.
दिग्विजय सिंह (कांग्रेस)
एमपी के राजधानी भोपाल से चुनाव लड़ रहे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा से 110520 वोटों से पीछे हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 : फिर मोदी-शाह की रणनीति में फंसी कांग्रेस, जानिए हार के बड़े कारण
लोकसभा चुनाव 2019 : राहुल, ममता, कमलनाथ पर भड़कें शिवराज, देश में फिर मोदी राज
आंध्र प्रदेश विधानसभा : 10 साल बाद सपना पूरा, मोहन रेड्डी की पार्टी को प्रचंड बहुमत